Zero Helmet Tolerance Balaghat: भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर अब बालाघाट में भी सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपनाने जा रहा है। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर से जिले में हेलमेट पहनना पूरी तरह अनिवार्य कर दिया जाएगा। जीरो हेलमेट टॉलरेंस अभियान के तहत कोई भी दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट सड़क पर दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सीधे चालानी कार्रवाई होगी।
राजधानी में पहले ही लागू — अब बालाघाट की बारी
राज्य की राजधानी भोपाल और इंदौर में 1 अगस्त से ही कड़े निर्देश लागू हैं, जहाँ बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पेट्रोल तक नहीं दिया जाता। इसी मॉडल को अब बालाघाट में लागू किया जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं में सिर की चोटों से होने वाली मौतों को कम किया जा सके।

18 मुख्य चेकिंग पॉइंट्स — पुलिस की कड़ी तैयारी
अभियान लागू होने से पहले ही पुलिस प्रशासन मैदान में उतर चुका है। शहर के प्रमुख मार्गों पर 18 चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं, जहाँ पुलिस दल संदिग्ध व्यक्तियों, नाइट पैट्रोलिंग और हेलमेट अनुपालन पर निगरानी रखेंगे। पुलिस ने साफ कहा है कि अभी जो कार्रवाई की जा रही है, वह सिर्फ ‘ट्रेलर’ है, असली सख्ती 1 नवंबर से शुरू होगी।
जागरूकता के साथ कड़ी कार्रवाई
26 अक्टूबर की रात कालीपुतली चौक पर यातायात विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। तीन सवारी चलाने वालों को समझाइश और चालान दोनों दिए गए। अचानक हुई कड़ी कार्रवाई से कई वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति देखी गई। पुलिस के अनुसार, बिना हेलमेट बाइक चलाना, तेज आवाज वाले साइलेंसर, ओवरलोडिंग और नियम उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
🚔 कटनी पुलिस : यातायात जागरूकता अभियान 🚦
— SP KATNI (@sp_katni) October 25, 2025
थाना बड़वारा पुलिस द्वारा झरेला व्हाइट पुट्टी प्लांट में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में कर्मचारियों को हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग हेतु जागरूक किया गया।
👉 "No Helmet – No Attendance" नियम लागू करने की दी गई समझाइश।#RoadSafety pic.twitter.com/2f8Gg5EsWI
सभी को अपील — सुरक्षा में ही समझदारी
पुलिस ने दोहराया कि सवार ही नहीं, पीछे बैठा व्यक्ति भी हेलमेट पहने, तभी यात्रा सुरक्षित है। नियम सभी पर लागू होंगे और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।
हेलमेट आपकी जान की सुरक्षा है, कृपया नियमों का पालन करें।
read also: भारती पारधी (Bharti Pardhi) का राजनीतिक सफर, पार्षद से संसद तक, बालाघाट की पहली महिला सांसद
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






